Rajasthan School Lecturer Bharti Syllabus 2024: राजस्थान में निकली स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर बम्पर भर्ती, सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न देखे यहाँ

Rajasthan School Lecturer Bharti Syllabus 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) विभाग द्वारा 24 अलग-अलग विषयों में 2202 रिक्त पदों पर Rajasthan School Lecturer Bharti का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04-12 2024 तक रखी गई है।

Rajasthan School Lecturer Bharti

राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती की तैयारी करने वाले इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024 से पहले RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05-11-2024 से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने के अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024 रखी गई है।

इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan School Lecturer Bharti Syllabus 2024 तथा एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने वाले है।

Rajasthan School Lecturer Bharti Details

Subject NameTotal Vacancies
Hindi350
English325
Sanskrit64
Rajasthani7
Punjabi11
Urdu26
History90
Political Science225
Geography210
Economics35
Sociology16
Home Science16
Chemistry36
Physics147
Maths153
Biology67
Commerce340
Drawing35
Music6
Physical Education37
Coach (Wrestling)1
Coach (Kho-Kho)1
Coach (Hockey)1
Coach (Football)3

Rajasthan School Lecturer Bharti Education Qualification

  • यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विषय में स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
  • राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

Rajasthan School Lecturer Bharti Age Limit, Form Fees

  • इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की RPSC विभाग द्वारा न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक रखी गई है।
  • विशेष वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

यह भी देखे: Gujarat Assistant Teacher Bharti Syllabus 2024: गुजरात में निकली असिस्टेंस टीचर के पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसा होगा नया सिलेबस

Rajasthan School Lecturer Bharti Syllabus 2024

अगर कोई अभ्यर्थी राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती सिलेबस के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहता है तो वह अभ्यर्थी RPSC फर्स्ट ग्रेड के पीछले साल के पेपर को देख सकता है। उसमे हर एक टॉपिक के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए प्रत्येक विषय के हर एक टॉपिक को आपके साथ साझा किया है।

RPSC School Lecturer Bharti Syllabus 2024 Paper-I

खंडविषयउपविषय
Part – Aराजस्थान का इतिहास एवं भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन– गुप्त और मुगल काल: साहित्य, कला, वास्तुकला
– 1857 का स्वतंत्रता संग्राम
– प्रमुख नेता: सावरकर, बोस, गांधी, नेहरू, भगत सिंह आदि
– सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण
8वीं से 18वीं शताब्दी का राजस्थान– गुर्जर प्रतिहार, चौहान, राणा सांगा, महाराणा प्रताप
– रणथंभौर, जालौर, बीकानेर के राय सिंह, आमेर के मानसिंह
राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम– 1857 की क्रांति
– राजनीतिक जागृति
– प्रजामंडल आंदोलन
– किसान और आदिवासी आंदोलन
– राजस्थान का एकीकरण
समाज और धर्म– लोक देवी-देवता
– संत, मंदिर, किले, पेंटिंग स्कूल
– मेले, त्यौहार, रीति-रिवाज, लोक संगीत-नृत्य
– भाषा और साहित्य
Part – Bमानसिक योग्यता परीक्षण– सादृश्य, कोडिंग-डिकोडिंग
– तार्किक वेन आरेख, गणितीय संचालन
– डेटा व्याख्या और पर्याप्तता
– संख्या रैंकिंग, क्यूब्स और पासा
माध्यमिक स्तर सांख्यिकी– डेटा संग्रह, प्रस्तुति, ग्राफिकल प्रतिनिधित्व
– माध्य, मोड, माध्यिका
माध्यमिक स्तर गणित– प्राकृतिक और वास्तविक संख्याएँ
– बहुपद के शून्यक
– रैखिक समीकरण हल करना
क्षेत्रमिति– घन, बेलन, शंकु, गोले का आयतन और सतह क्षेत्र
Part – CCurrent Affairs– जनगणना 2011, महिला सशक्तिकरण योजनाएँ
– नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम
– खेल, विज्ञान, पुरस्कार और लेखक
Part – Dसामान्य विज्ञान– परमाणु और अणु, रासायनिक प्रतिक्रियाएँ
– बल और गति के नियम
– पर्यावरण सुरक्षा, जैव विविधता, सतत विकास
भारतीय राजनीति– संविधान की विशेषताएँ, कार्यपालिका, विधायिका
– भारत के राष्ट्रपति, मंत्रिमंडल, संसद
राजस्थान का भूगोल– स्थान, विस्तार, जलवायु, कृषि
– खनिज, ऊर्जा संसाधन, पर्यटन, उद्योग
Part – EEducational Management– शैक्षिक प्रबंधन, गुणवत्ता प्रबंधन
– शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009
Educational Scenario in Rajasthan– SCERT, BSER, IASE, DIET
– गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पहल (दीक्षा-उदय, मुस्कान, समग्र शिक्षा अभियान)

RPSC School Lecturer Bharti Syllabus 2024 Paper-I Physical Education

RPSC द्वारा राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए दो पेपर का आयोजन करवाती है। जिसमे सभी सब्जेक्ट के लिए पहला पेपर तथा एग्जाम पैटर्न एक जैसा रहेगा लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस अलग अलग रहेगा। लेकिन स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए फिजिकल एजुकेशन पेपर के लिए अलग अलग विषय सम्मिलित किये जायेगे। लेकिन मुख्य पेपर आपके द्वारा चुने हुए विषयों के आधार पर होगा।

खंडविषयउपविषय
Part – Aराजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान– भौतिक विशेषताएं, जल निकासी, वनस्पति, जलवायु
– कृषि, पशुधन, डेयरी विकास
– जनसंख्या वितरण, विकास, साक्षरता, लिंग अनुपात, जनजातियाँ
– उद्योग और पर्यटन केंद्र
राजस्थान का 8वीं से 18वीं शताब्दी तक का इतिहास– गुर्जर प्रतिहार, अजमेर के चौहान
– दिल्ली सल्तनत से संबंध: रणथंभौर, मेवाड़, जालौर
– राणा सांगा, महाराणा प्रताप, आमेर के मानसिंह
– बीकानेर के राय सिंह, राज सिंह
राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम– 1857 की क्रांति, राजनीतिक जागृति
– प्रजामंडल आंदोलन, किसान और जनजातीय आंदोलन
– राजस्थान का एकीकरण
समाज और धर्म– लोक देवता, लोक देवियाँ, संत
– वास्तुकला: मंदिर, किले, महल
– पेंटिंग: विभिन्न स्कूल
– रीति-रिवाज, पोशाकें, आभूषण, लोक संगीत-नृत्य, भाषा-साहित्य
राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था– राज्यपाल और मुख्यमंत्री
– राज्य सचिवालय और लोक सेवा आयोग
– पंचायती राज, स्थानीय स्वशासन
– राजस्थान विधानसभा
Part – Bराजस्थान का करेंट अफेयर्स– सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक मुद्दे
– खेल और प्रमुख घटनाएं
Part – Cविश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान– महाद्वीप, महासागर, वैश्विक पवन प्रणाली
– पर्यावरणीय मुद्दे और रणनीतियाँ
– भारत: भौतिक विशेषताएं, मानसून, जल निकासी, वनस्पति और ऊर्जा संसाधन
भारतीय अर्थव्यवस्था– कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र का विकास
– भारत का विदेश व्यापार
भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं विदेश नीति– भारत सरकार अधिनियम 1919 और 1935
– संविधान निर्माण, विशेषताएँ
– मौलिक अधिकार, कर्तव्य, नीति निर्देशक सिद्धांत
– भारत और UN, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में रुझान
Part – Dशैक्षणिक मनोविज्ञान– शैक्षणिक मनोविज्ञान: अर्थ, दायरा
– विकास: शारीरिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक, नैतिक, सामाजिक
– सीखने के सिद्धांत, हस्तांतरण
– व्यक्तित्व और बुद्धिमत्ता
– प्रेरणा और व्यक्तिगत अंतर
– विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा
– रचनात्मकता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता

Rajasthan School Lecturer Bharti Exam Pattern Paper-1

  • RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड के माध्यम से विभिन्न केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थियों को किसी भी किसी भी सवाल का गलत उतर देने पर तथा प्रश्न ना अटेंड करने पर 1/3 अंक काटा जायेगा। ( RPSC के नए नियमों के अनुसार )
  • यदि कोई अभ्यर्थी प्रश्न को छोड़ना चाहता है तो उसे 5 वां विकल्प भरना पड़ेगा अगर अभ्यर्थी 10% से अधिक इसी तरह प्रश्न छोड़ेगा तो उस अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए अयोग्य घोसित किया जायेगा।
  • पेपर में कुल 75 सवाल पूछे जायेंगे तथा कुल 150 अंको का पेपर होगा।

Rajasthan School Lecturer Bharti Exam Pattern Paper-2

परीक्षा का नामप्रथम श्रेणी पेपर 2
परीक्षा की अवधि03:00 घंटे (180 मिनट), 5वें विकल्प को भरने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय
परीक्षा का तरीकाऑफ़लाइन
प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक300
नकारात्मक अंकन0.33
परीक्षा विषयचयनित विषय
RPSC School Lecturer Bharti GK syllabus pdf  Click Here
School Lecturer physical 
Education teacher GJK syllabus
Click Here
Official Website Click Here

इस आर्टिकल में हमने आपको Rajasthan School Lecturer Bharti Syllabus 2024 तथा एग्जाम पैटर्न से जुडी सारी जानकरी आपके साथ साझा की है। इस आर्टिकल में दिए गए सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंको से उत्कृण हो सकते हो।

Disclaimer: इस आर्टिकल में दिए गए सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न में हुई त्रुटि या कमी की जिम्मेदारी इस वेबसाइट के ओनर की नहीं होगी। अभ्यर्थी सिलेबस की जाँच के लिए RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Leave a Comment