RPSC RAS Bharti Notification 2024: तहसीलदार से लेकर डीएसपी बनने तक का मौका, ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

RPSC RAS Bharti Notification 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2 सितम्बर 2024 को 733 पदों पर विभिन पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे RPSC RAS Bharti (प्रशासनिक सेवा), राज्य बीमा, पुलिस समेत 13 अलग अलग पदों पर विज्ञापन जारी किया। इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन 19 सितम्बर 2024 से शुरू होंगे।

RPSC RAS Bharti Notification 2024
RPSC RAS Bharti Notification 2024

दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकती है। दरसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के विभिन्न विभाग जैसे RPSC RAS Bharti (प्रशासनिक सेवा), राज्य बीमा, पुलिस समेत 13 अलग अलग विभागों में 733 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी 19 सितम्बर से RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टुम्बर 2024 तक रखी गई है।

यह भी देखे: BSF ने सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल सहित 1526 पदों पर निकाली भर्ती, देखें पूरी डिटेल

RPSC के इन पदों पर होगी भर्ती

ServiceNumber of Posts
Total Posts (State Service)346
Rajasthan Administrative Service28
Rajasthan State Police Service50
Rajasthan Accounts Service109
Rajasthan Cooperative Service12
Rajasthan Planning Service3
Rajasthan Industrial Service2
Rajasthan State Insurance Service3
Rajasthan Commercial Tax Service59
Rajasthan Food & Civil Supplies Service7
ServiceNumber of Positions
Rajasthan Devasthan Subordinate Service13
Rajasthan Cooperative Subordinate Service43
Rajasthan Tehsildar Service178
Rajasthan Food and Civil Supplies Subordinate Service18
Total387

RPSC RAS Bharti 2024 Education Qualifications

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पारित की गई इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अगर अभ्यर्थी ने स्नातक कर लिया है तो वह अभ्यर्थी RPSC RAS Bharti के लिए योग्य माना जायेगा।

RPSC RAS Bharti Age Limit Criteria

  • 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
  • आयु 1 जनवरी 2025 के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
  • RPSC 2023 के नियमों के अनुसार राजस्थान के पुरुषो को 5 वर्ष तथा महिलाओ को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RPSC RAS Bharti Form Fees

  • General, OBC Creamy Layer: 600 रुपये
  • OBC,EWS,ST: 400 रुपये
  • Correction Charge: 500 रुपये

RPSC RAS Selection Process

  • इन भर्तियों में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन/ऑफलाइन एग्जाम देना होगा।
  • परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा।

यह भी देखे: UP Panchayat Sahayak Bharti Syllabus 2024: यूपी में पंचायत सहायक के 4821 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, देखें इस प्रकार होगा सिलेक्शन

RPSC RAS Bharti Online Apply

RPSC RAS Bharti Online Apply
Online Apply
  • सबसे पहले अभ्यर्थी को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अभ्यर्थी को One Time Registration (OTR) पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को अपना नाम, डिग्री, आईडी प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, जैसी आवश्यक जानकारी सही से भर देनी है।
  • अभ्यर्थी फॉर्म फीस जमा करने के बाद अपने फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देना।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी उस फॉर्म की एक प्रतिलिपि निकाल कर अपने पास ध्यान से रख लेवे।

इस आर्टिकल में हमने आपको RPSC RAS Bharti Notification 2024 से लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की विभिन्न प्रकार की भर्तिया जैसे – (प्रशासनिक सेवा), राज्य बीमा, पुलिस समेत 13 अलग अलग पदों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ साझा की है। अभ्यर्थी अपने कौशल तथा योग्यता के अनुरूप इन भर्तियों में भाग ले सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में दी गई जानकारी हमने अलग अलग स्रोतों से इकठा की है। हम हमारी कोशिश से अभ्यर्थियों को 100% सही तथा सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयत्न करते है। आप अपनी संतुष्टि तथा सही जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Leave a Comment