Gujarat Assistant Teacher Bharti Syllabus 2024: गुजरात में निकली असिस्टेंस टीचर के पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसा होगा नया सिलेबस

Gujarat Assistant Teacher Bharti Syllabus 2024: गुजरात में GSPESC ( गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति ) द्वारा असिस्टेंस टीचर के 13852 पदों पर बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2024 तक रखी गई है। इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि से पहले ऑफिसियल वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Gujarat Assistant Teacher Bharti

Gujarat Assistant Teacher Bharti की तैयारी करने अभ्यर्थी के मन में यह संशय बना हुआ है की इस भर्ती में किस प्रकार का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न दिया जायेगा। इसी संशय को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपके लिए पूर्ण सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न लेकर आये है।

Gujarat Assistant Teacher Bharti Important Updates

GSPESC ( गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षा चयन समिति ) में भर्ती

  • पद – असिस्टेंस टीचर ( सहायक शिक्षक )
  • पदों की संख्या – 13,852
  • आवेदन शुरू – 7 नवम्बर 2024
    लास्ट डेट – 16 नवम्बर 2024

Gujarat Assistant Teacher Bharti Details

  • कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के शिक्षक पद – 5000 सीटे
  • कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के शिक्षक पद – 7000 सीटे

Gujarat Assistant Teacher Bharti Education Qualification

  • कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की शिक्षक भर्ती के लिए – अभ्यर्थी को 12th पास की होनी चाहिए तथा उनके पास डीएलएड कोर्स अनिवार्य होना चाहिए।
  • कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की शिक्षक भर्ती के लिए – अभ्यर्थी को बैचलर डिग्री के आलावा डीएलएड या बीएड की डिग्री भी होना अनिवार्य रखा गया है।

यह भी देखे: Railway Apprentice Bharti Syllabus 2024: रेलवे में डिवीजन वाइज निकली 1679 पदों पर बम्पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

Assistance Teacher Bharti Selection Process

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा
  • उसके बाद अभ्यर्थी को लिखित एग्जाम देना होगा
  • इसके बाद अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा।
  • इसके बाद ही शिक्षा बोर्ड द्वारा फाइनल मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Gujarat Assistant Teacher Bharti Syllabus 2024

दिया गया सिलेबस मुख्य रूप से भर्ती में काम आएगा। अभ्यर्थी दिए गए सिलेबस से असिस्टैंस टीचर भर्ती की तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंको से उत्कृण हो सकता है।

पेपरविषयविवरण
पेपर 1बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रबाल विकास के सिद्धांत, बाल मनोविज्ञान, अधिगम एवं अध्यापन की प्रक्रिया, शिक्षण विधियाँ एवं तकनीकें, पाठ्यचर्या एवं मूल्यांकन
भाषा I (गुजराती)व्याकरण, साहित्य, अनुवाद, लेखन कौशल
भाषा II (हिंदी/अंग्रेजी)व्याकरण, साहित्य, अनुवाद, लेखन कौशल
गणितसंख्या प्रणाली, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी
विज्ञानभौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान
पेपर 2बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्रबाल विकास के सिद्धांत, बाल मनोविज्ञान, अधिगम एवं अध्यापन की प्रक्रिया, शिक्षण विधियाँ एवं तकनीकें, पाठ्यचर्या एवं मूल्यांकन
भाषा I (गुजराती)व्याकरण, साहित्य, अनुवाद, लेखन कौशल
भाषा II (हिंदी/अंग्रेजी)व्याकरण, साहित्य, अनुवाद, लेखन कौशल
सामाजिक अध्ययनइतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र

Gujarat Assistant Teacher Bharti Exam Patterns

विषयविवरण
Questions Typeबहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ आधारित प्रश्न)
प्रारंभिक परीक्षा पेपर 1 का पैटर्न100 प्रश्न, 100 अंक
प्रारंभिक परीक्षा पेपर 2 का पैटर्न100 प्रश्न, 100 अंक
कुल प्रश्न200 प्रश्न
कुल अंक200 अंक
परीक्षा अवधि3 घंटे
Marking System प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक
नकारात्मक अंकप्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन
परीक्षा भाषागुजराती, हिंदी, अंग्रेजी
Difficultly Level स्नातक स्तर

इस आर्टिकल में हमने आपको Gujarat Assistant Teacher Bharti Syllabus 2024 तथा एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी आपके साथ साझा की है। यहाँ पर हमने भर्ती से रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट अपडेट्स, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रॉसेस से जुडी जानकारी शेयर की है। इस्छुक अभ्यर्थी दिए गए सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न के अकॉर्डिंग परीक्षा की तैयारी करके अच्छे अंको से उत्कृण हो सकते है।

यह भी देखे: Railway Station Master Bharti Syllabus 2024: रेलवे में निकली नॉन टेक्निकल पदों पर बम्पर भर्ती, देखे ऐसा होगा नया सिलेबस

Disclaimer: इस आर्टिकल में दिया गया सिलेबस 100% सही नहीं हो सकता है, हमने यह सिलेबस अलग अलग आर्टिकल तथा स्त्रोतों से इकठा किया है। अगर आपको पूर्ण तथा शुद्ध सिलेबस के बारे में जानना है तो अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट vsb.dpegujarat.in पर जाकर देख सकते है। इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कमी या गलती इस वेबसाइट के ओनर की नहीं होगी।

Leave a Comment