Railway Apprentice Bharti Syllabus 2024: रेलवे में डिवीजन वाइज निकली 1679 पदों पर बम्पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

Railway Apprentice Bharti Syllabus 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड सेल ने उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) के अलग-अलग डिवीजन में अप्रेंटिस अधिनियम के तहत Railway Apprentice Bharti ट्रैंनिंग के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितम्बर 2024 से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर शुरू हो चुकी है।

Railway Apprentice Bharti Notification
Railway Apprentice Bharti Notification

दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकती है। दरशल रेलवे भर्ती बोर्ड सैल की तरफ से उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) के विभिन्न डिवीजनों में 1679 पदों पर Railway Apprentice Bharti का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी 15 अक्टुम्बर 2024 से पहले पहले रेलवे बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी देखे: Railway Station Master Bharti Syllabus 2024: रेलवे में निकली नॉन टेक्निकल पदों पर बम्पर भर्ती, देखे ऐसा होगा नया सिलेबस

Railway Apprentice Bharti Division Wise Details

  • Mechanical Department (Prayagraj Zone): 364 Post
  • Electrical Department: 339 Post
  • Jhansi Division: 497 Post
  • Workshop Jhansi: 183 Post
  • Agra Division: 296 Post

Railway Apprentice Bharti Education Qualifications

  • अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% के साथ SSC/Matriculation या फिर 10वी पास होना अनिवार्य रखा गया है।
  • अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड NCVT / NCVT द्वारा पारित ट्रेड में ITI में उत्कृण होना अनिवार्य है।

Railway Apprentice Bharti Age Limit & Form Fees

  • अभ्यर्थी की उम्र 18-24 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • SC और ST के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गई है।
  • OBC वर्ग के अभ्यर्थीयो को 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • दिव्यांग या अपाहिज अभ्यर्थी को रेलवे बोर्ड द्वारा 10 वर्ष की छूट निर्धारित की गई है।

Form Fees:

  • General Category के अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस के रूप में भुगतान करना होगा।
  • दिव्यांग/SC/ST और महिला वर्ग के लिए नि:शुल्क फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान की गई है।

Railway Apprentice Bharti Selection Process

  • अभ्यर्थी को परीक्षा देने के बाद मैरिट लिस्ट के आधार पर चयनित किया जायेगा।
  • मैरिट लिस्ट में नाम आने के बाद अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन करना अनिवार्य है। तभी आपका रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए फाइनल सिलेक्शन होगा।

Railway Apprentice Bharti Online Apply

Railway Apprentice Bharti Online Apply
Online Apply
  • सबसे पहले आपको रेलवे भर्ती बोर्ड सैल की ऑफिसियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाना है।
  • होम पेज पर आने के बाद अभ्यर्थी को दिए गए लिंक पर RRC (NCR) की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी सही से भर देनी है।
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद अभ्यर्थी को अपना आधार नंबर फील कर देना है।
  • अपने दस्तावेजो को स्कैन करके कॉपी दस्तावेज अपलोड कर लेना है।
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी अनुसार फॉर्म फीस का भुगतान कर देवे।
  • फीस का भुगतान करने के बाद आप उस फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे।

Railway Apprentice Bharti Syllabus 2024

यहाँ निचे आर्टिकल में हम रेलवे अप्रेंटिस ग्रुप डी के विभिन विभागों में निकली भर्ती के लिए मुख्य रूप से परीक्षा में आने वाले सिलेबस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। अभ्यर्थी दिए गए सिलेबस के आधार पर तैयारी करके परीक्षा में अच्छे अंको से उत्कृण हो पाए। यहाँ पर हम सिलेबस के मुख्य टॉपिक आपके साथ शेयर करेंगे। सम्पूर्ण सिलेबस के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन के द्वारा देख सकते है।

विषयउप-विषय
सामान्य जागरूकताभारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, सामयिकी
अंक शास्त्रसंख्या प्रणाली, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी और संभाव्यता
सामान्य बुद्धि और तर्कमौखिक तर्क, गैर-मौखिक तर्क, तार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक तर्क
शिक्षुता के लिए विशिष्ट विषयबुनियादी इंजीनियरिंग अवधारणाएँ, कार्यशाला अभ्यास, उद्योग में सुरक्षा और स्वास्थ्य, औद्योगिक कानून और विनियम
हिंदी भाषाव्याकरण, शब्दावली, समझ, लिखना, अनुवाद

यह भी देखे: RPSC RAS Bharti Notification 2024: तहसीलदार से लेकर डीएसपी बनने तक का मौका, ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने आपको Railway Apprentice Bharti Syllabus 2024 सहित भर्ती से जुडी सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ साझा की है। अभ्यर्थी दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा परीक्षा की तैयारी के लिए दिए गए सिलेबस का अध्यन करके परीक्षा में अच्छे अंक से पास हो सकता है। इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कमी या गलती इस वेबसाइट के ओनर की नहीं होगी। हमने यह सम्पूर्ण जानकारी अलग-अलग स्रोतों से एकत्रित की है। अभ्यर्थी अपनी संतुष्टि और एक्यूरेसी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। धन्यवाद

Leave a Comment